[caption id="attachment_716" align="aligncenter" width="300"]

ESIC पोर्टल पर मिलेंगे दो नए ऑप्शन
ईएसआईसी के एंप्लॉयर लॉगइन पोर्टल पर दो नए ऑप्शन देखने को मिलेंगे-
- Bulk Upload of Account Number
- Upload Bank Account related Document of Insured Person
Esic के इस नए अपडेट से नियोक्ता के साथ-साथ बीमाकृत व्यक्तियों के लिए भी काम आसान हो जाएगा और इससे समय का भी बचत होगा चलिए जानते हैं इन दोनों ही अपडेट के बारे में कि यह किस तरह लाभदायक साबित होगा|
Bulk Upload of Account Number
इस ऑप्शन से नियोक्ता बल्क में कई सारे कर्मचारियों की बैंक अकाउंट नंबर अपलोड कर सकते हैं, ऐसे में उन संस्थाओं को जिनके अंतर्गत अत्यधिक कर्मचारी होते हैं, उनके लिए बैंक अकाउंट नंबर अपलोड करना आसान हो जाएगा और एक ही बार में एक साथ कई लोगों के बैंक अकाउंट नंबर अपलोड किया जा सकता है|
Bulk Upload of Account Number पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में एक एक्सेल फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा| इस एक्सेल फाइल में उन सभी बीमाकृत व्यक्तियों की लिस्ट होगी जिनका बैंक अकाउंट नंबर अभी तक अपलोड नहीं किया गया है, इस तरह नियोक्ता इस एक्सेल शीट में सभी के बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर इस एक्सेल फाइल को अपलोड कर सभी बीमा कृत व्यक्तियों का बैंक अकाउंट नंबर एक ही बार में अपलोड कर सकते हैं| उसके 24 घंटे बाद सभी बीमा कृत व्यक्तियों का बैंक अकाउंट नंबर अपडेट हो जाएगा|
Upload Bank Account related Document of Insured Person
एक बार बैंक अकाउंट नंबर अपलोड हो जाने के बाद बैंक अकाउंट के डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना पड़ता है| इसके लिए Upload Bank Account related Document of Insured Person का ऑप्शन भी दिया गया है और इस ऑप्शन से भी बल्क में बीमा कृत व्यक्तियों के बैंक अकाउंट संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड किए जा सकते हैं| (जिनका बैंक अकाउंट नंबर अपडेट हो चुका है लेकिन उनका डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हुआ है)
तो दोस्तों ईएसआईसी पोर्टल कि यह नहीं अपडेट नियोक्ता के साथ-साथ बीमा कृत् कर्मचारियों के लिए भी एक बहुत अच्छी खुशखबरी है, आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके|
0 टिप्पणियाँ