Insured Person of ESIC from newly implemented areas gets treatment under Ayushman Bharat- Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana#ESIC #PMJAY pic.twitter.com/ObW3EPA5cu
— ESIC #StayHome #StaySafe (@esichq) June 18, 2020
आयुष्मान भारत के अंतर्गत ESIC लाभार्थियों का इलाज
ईएसआईसी ने बताया है कि 102 नामित नए जिलों में बेहतर चिकित्सा देखभाल के उद्देश्य से ईएसआईसी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत के साथ भागीदारी की है, जिसके अंतर्गत ईएसआईसी लाभार्थी बिना किसी रेफरल के आयुष्मान भारत पैनल वाले सभी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक की चिकित्सीय सेवा प्राप्त कर सकते हैं|
रुपए 5 लाख से अधिक खर्च होने का मामला ESIC (EMPLOYEES STATE INSURANCE CORPORATION) में मंजूर होने के लिए भेजा जाएगा| ईएसआईसी ने बताया है कि देश में 15 ईएसआईसी अस्पताल PMGAY (PRADHAN MANTRI GAN AAROGYA YOJNA) आयुष्मान भारत लाभार्थियों को चिकित्सा सेवा देने के लिए चुन लिए गए हैं|
अर्थात जहां ईएसआईसी लाभार्थी आयुष्मान भारत चैनल वाले सभी अस्पतालों में इलाज करवा पाएंगे इसके बदले ईएसआईसी ने भी अपने 15 अस्पतालों में आयुष्मान भारत लाभार्थियों को चिकित्सा सेवा देने की सुविधा प्रदान की है
2 टिप्पणियाँ
मैं खास पैकिंग कंपनी का इंक्वायरी हूं मैं चाहता हूं ईएसआई कार्ड बन गया ऑफिस में आए
जवाब देंहटाएंLas Vegas' Wynn Casino - JTM Hub
जवाब देंहटाएंCasino. Wynn is a $4 billion resort with four hotel towers with 5,750 rooms 메이저 토토 사이트 and suites. Each 출장안마 of the hotel towers includes a 20,000 https://jancasino.com/review/merit-casino/ square foot casino worrione.com and a