ESIC KA FULL FORM
ESIC का फुल फॉर्म है-"Employees state insurance corporation"अर्थात "कर्मचारी राज्य बीमा निगम"ESIC में कौन पंजीकृत हो सकता है?
ईएसआईसी एक्ट के तहत वह सभी संस्था,कंपनी अथवा नियोक्ता जिनके पास 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं ,उसे ईएसआईसी में पंजीकृत होना आवश्यक है|तथा वह सभी कर्मचारी जिनकी मासिक तनख्वाह 21000 से कम है वह ESIC की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं| यदि कोई कर्मचारी स्वेच्छा से 21000 से अधिक वेतन होने पर भी ESIC में योगदान कर उसका लाभ लेना चाहता है तो यह भी कर सकता है|"ESIC KYA HAI? ईएसआईसी क्या है?"
ESIC से इलाज कहां करवाएं?
दोस्तों भारत में अधिकतर इंडस्ट्रियल हब अथवा औद्योगिक क्षेत्रों में ईएसआईसी की डिस्पेंसरी तथा सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल्स मौजूद हैं |आप जहां कार्यरत हैं उसके आसपास ईएसआईसी की डिस्पेंसरी होगी जहां से आप नॉर्मल दवाइयां ,गोलियां ,सिरप अथवा मरहम जैसी चीजें ले सकते हैं |और यदि आपको किसी तरह का ऑपरेशन करवाना है तो आपके एरिया में ESIC की एक बड़ी अस्पताल भी होगी जहां पर मेडिकल की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं|ESIC कितना कटता है?
ईएसआईसी एक्ट के तहत यदि कोई संस्था पहली बार कार्यान्वित होती है तो प्रथम 2 वर्षों के लिए इस में योगदान निम्नानुसार होता है-नियोक्ता का अंशदान 3% तथा कर्मचारी का अंशदान 1% ,2 वर्ष पूर्ण होने के बाद नियोक्ता का अंशदान 4.75% एवं कर्मचारी का अंशदान 1.75% होने लगता है|ESIC अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाएं-
आमतौर पर ESIC डिस्पेंसरी में सर्दी ,खांसी ,जुकाम, बुखार इत्यादि की दवाइयां मिलती हैं. किंतु ईएसआईसी के अस्पतालों में सभी तरह के बीमारियों का इलाज ऑपरेशन जैसी बड़ी-बड़ी इलाज की जाती है, तथा भोजन ,रहने, सोने इत्यादि सभी आवश्यकताएं भी मुफ्त में प्रदान की जाती हैं|"ESIC KYA HAI? ईएसआईसी क्या है?"
2 टिप्पणियाँ
नमस्ते सर मेरा नाम दीपक कुमार हे ओर में पिछले पांच साल से एक लिमिटेड कम्पनी में नौकरी कर रहा हु सर मेने कभी भी अपने Esic
जवाब देंहटाएंसे किसी भी प्रकार की कोई भी भी सहायता नहीं ली हे तो क्या मुझे पांच साल से कट रहे मेरे Esic की राशि बापस मिलेगी या नहीं
क्योकि जब मेने किसी प्रकार की मेडिसिन या ट्रीटमेंट नहीं लिया तो उन पैसो का क्या होगा किर्प्या मुझे जरूर बताए आपकी बड़ी मेहेरबानी होगी श्री मान जी
Name Deepak Kumar
Mobile NO - 7055144583
Email ID (deepakkumar.njb@gmail.com)
esic contribution only medicle benifit ke liye hota hai, ise cash withdraw nahi kar sakte.
जवाब देंहटाएं